बिना पैसे के मजदूरी से इनकार करने पर डीएम के भाई ने मजदूर को पीटा
बेगूसराय : उत्तर प्रदेश मेंपदस्थापित एक जिलाधिकारी के भाई ने बिहार के बेगूसराय में एक मजदूर की बुरी तरह पिटाई कर दी है. जिलाधिकारी के भाई ने मजदूर को धमकाया कि यदि वह पुलिस में कंप्लेन करता है तो उसे जान से मार दिया जायेगा. मजदूर का परिवार दहशत में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक […]
बेगूसराय : उत्तर प्रदेश मेंपदस्थापित एक जिलाधिकारी के भाई ने बिहार के बेगूसराय में एक मजदूर की बुरी तरह पिटाई कर दी है. जिलाधिकारी के भाई ने मजदूर को धमकाया कि यदि वह पुलिस में कंप्लेन करता है तो उसे जान से मार दिया जायेगा. मजदूर का परिवार दहशत में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय मीडियाकर्मियों के पहल के बाद डीएम के भाई के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मजदूर का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बिना पैसे के मजदूरी करने से मना कर दिया था.
पुलिस कार्रवाई से बच रही है
स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस इस मामले में कार्रवाई से बच रही है और आरोपित के जिलाधिकारी का भाई होने की वजह से उसे गिरफ्तार करने से बच रही है. मजदूर ने मीडिया वालों को अपने शरीर पर लगे हुए जख्म को दिया है. मामला बेगूसराय के सिहमा गांव का बताया जा रहा है जहां कारी साव नाम के मजदूर की डीएम के भाई ने जमकर पिटायी की है. डीएम के भाई का नाम मोनी सिंह बताया जा रहा है. पिटाई करने वाले शख्स का एक भाई यूपी के कुशीनगर में जिलाधिकारी हैं.
मामला दर्ज लेकिन कार्रवाई नहीं
स्थानीय लोगों के मुताबिक मामला हाइप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस कार्रवाई से बच रही है. इतना ही नहीं अभी तक डीएम के भाई को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने भी नहीं बुलाया है. घटना के बाद मजदूरों में दहशत का माहौल है.