मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित
बेगूसराय (नगर) :मदर्स डे के मौके पर किड्स वर्ल्ड(प्री स्कूल) अर्चना बिहार, सुह्वद नगर बेगूसराय द्वारा विद्यालय के बच्चों और उनकी माताओं के लिए मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी माताओं ने अपने-अपने बच्चों के साथ भाग लिया और सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें सूर्यप्रताप सिंह की माता शीतल चौधरी विजयी रहीं. […]
बेगूसराय (नगर) :मदर्स डे के मौके पर किड्स वर्ल्ड(प्री स्कूल) अर्चना बिहार, सुह्वद नगर बेगूसराय द्वारा विद्यालय के बच्चों और उनकी माताओं के लिए मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सभी माताओं ने अपने-अपने बच्चों के साथ भाग लिया और सराहनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इसमें सूर्यप्रताप सिंह की माता शीतल चौधरी विजयी रहीं. प्रतियोगिता में विजयी माता को बेस्ट मदर ऑफ द इयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस मौके पर सभी माताओं ने केक काट कर कार्यक्रम का समापन किया. इस प्रतियोगिता के मौके पर प्रधानाध्यापिका तृप्ति कुमारी, प्रबंधक ई नीरज कुमार, प्रिया, पायल, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.