एलजी ने खोला जिले में एक्सक्लुसिव शो रूम
बेगूसराय :एलजी ने जिले में पहला और राज्य का 19वां शो रूम एनएच-31 पर खोला, जिसका उद्घाटन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक इस्ट जोन श्री विशाल शरण ने किया. उन्होंने कहा कि इस शो रूम में कंपनी की सारी प्रीमियम प्रोडक्ट प्रदर्शित की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एलजी शॉपी खोले जा रहे […]
बेगूसराय :एलजी ने जिले में पहला और राज्य का 19वां शो रूम एनएच-31 पर खोला, जिसका उद्घाटन कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक इस्ट जोन श्री विशाल शरण ने किया. उन्होंने कहा कि इस शो रूम में कंपनी की सारी प्रीमियम प्रोडक्ट प्रदर्शित की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी जिलों में एलजी शॉपी खोले जा रहे हैं, ताकि ग्राहकों को अपने ही शहर में वर्ल्ड क्लास एलजी प्रोडक्ट की संपूर्ण रेंज मुहैया करायी जा सके.