ट्रेन के आगे कूद दी जान

लोहियानगर नवनिर्मित ओवरब्रिज के समीप महिला ने की खुदकुशी गयी थी गंगा स्नान करने, बना ली अपनी मौत की प्लानिंग दो वर्ष पहले बड़े बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी है मौत घटना का कारण बताया जा रहा पारिवारिक विवाद बेगूसराय (नगर)/मटिहानी : शहर के लोहियानगर नवनिर्मित ओवरब्रिज के सामने उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:39 AM

लोहियानगर नवनिर्मित ओवरब्रिज के समीप महिला ने की खुदकुशी

गयी थी गंगा स्नान करने, बना ली अपनी मौत की प्लानिंग
दो वर्ष पहले बड़े बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से हो चुकी है मौत
घटना का कारण बताया जा रहा पारिवारिक विवाद
बेगूसराय (नगर)/मटिहानी : शहर के लोहियानगर नवनिर्मित ओवरब्रिज के सामने उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब एक महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. उक्त महिला की पहचान बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 18, रामदीरी लवहरचक निवासी स्व वाल्मीकि सिंह की 50 वर्षीया पत्नी बिंदु देवी के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला सोमवार को अहले सुबह सिहमा गंगा घाट स्नान के लिए प्रतिदिन की भांति गयी.
स्नान कर वह घर नहीं लौट कर अपनी जिंदगी समाप्त करने की प्लानिंग बना ली. इसके बाद वह सीधे गंगा घाट से बेगूसराय पहुंची. कुछ देर तक बेगूसराय शहर में रुकने के बाद वह लोहियानगर ओवरब्रिज के पास सुनसान जगह पर जाकर बैठ गयी. इसी क्रम में एक ट्रेन के पास करने के दौरान ट्रैक पर कूद गयी और अपनी जान गंवा बैठी. महिला की ट्रेन से कट कर मौत होने के कुछ समय बाद ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में सूचना मिलते ही रेल पुलिस महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त महिला के दो पुत्र थे, परंतु बड़ा बेटा विपुल कुमार की दो वर्ष पहले ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. दूसरा पुत्र धीरज निजी कंपनी में काम करता है. इधर, इस घटना की खबर जैसे ही रामदीरी लवहरचक गांव पहुंची गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि हमेशा परिवार में तनाव का वातावरण बना रहता था. कयास लगाया जा रहा है कि इसी से तंग आकर महिला ने अपनी जान दे दी. सदर अस्पताल में महिला के शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी.

Next Article

Exit mobile version