बेगूसराय (नगर) : सोमवार की देर रात हुई अगलगी में एक युवती की मौत एवं वृद्ध घायल हो गया. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड की धबौली पंचायत स्थित उत्तरी टोला विशनपुर में हुई अगलगी में चार घर जलकर राख हो गया.
Advertisement
अगलगी में युवती जिंदा जली
बेगूसराय (नगर) : सोमवार की देर रात हुई अगलगी में एक युवती की मौत एवं वृद्ध घायल हो गया. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड की धबौली पंचायत स्थित उत्तरी टोला विशनपुर में हुई अगलगी में चार घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में कार्तिक साह, सुधीर साह, उत्तम साह एवं […]
ग्रामीणों ने बताया कि इस अगलगी में कार्तिक साह, सुधीर साह, उत्तम साह एवं विपिन साह के घर में रखे अनाज, कपड़ा, जेवरात एवं 80 हजार नकद सहित सभी सामान जल कर स्वाहा हो गया. आधी रात में आग लगने से घर तें सोयी युवती कार्तिक साह की पुत्री देवजन कुमारी जिंदा जल गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. उपस्थित लोगों ने स्थानीय थाना एवं अग्निशामन को सूचना दी.
सूचना पाने के बाद दमकल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. ग्रामीण श्यामलाल राय एवं राजेश भगत ने बताया कि रेलवे गुमटी से घटनास्थल तक सड़क के गड्ढे में तब्दील होने की वजह से दमकल समय पर नहीं आ सका, जिससे युवती की मौत हो गयी. सूचना पाकर रात में ही सदर सीओ निरंजन कुमार सिंह, सीआइ रामदेव साह, राजस्व कर्मचारी भागीरथ पासवान घटनास्थल का मुआयना किया. सीओ श्री सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की बात कही. घटना के बाद लाखो ओपी के एसआइ बालमुकुंद राय ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement