कहीं रैली, तो कहीं रोड शो
चुनाव . प्रचार के अंितम िदन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत नीमाचांदपुरा : छठे चरण में 14 मई को सदर प्रखंड में मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान में पूरी शक्ति झोंक दी. लाखो पंचायत से पंसस पद के लिए निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रीता सिंह चुनाव लड़ रही […]
चुनाव . प्रचार के अंितम िदन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
नीमाचांदपुरा : छठे चरण में 14 मई को सदर प्रखंड में मतदान होना है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान में पूरी शक्ति झोंक दी. लाखो पंचायत से पंसस पद के लिए निवर्तमान प्रखंड प्रमुख रीता सिंह चुनाव लड़ रही हैं. वे अपने द्वारा पांच वर्षों में किये विकास के आधार पर जनता से एक बार फिर मौका देने की अपील की. नीमा पंचायत में निवर्तमान मुखिया रामप्रकाश पासवान की पत्नी बेबी देवी अपने समर्थकों के साथ रैली निकाली. घर-घर पहुंच मतदाताओं से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आशीर्वाद मांगा.
वहीं, परना में मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी वीरेंद्र शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ रोड शो के माध्यम से मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की. निवर्तमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी मो महफूज अंसारी, रामसेवक महतो भी अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया. खम्हार पंचायत में मुखिया पद के लिए युवा प्रत्याशी दिलीप कुमार ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर समाज का सर्वांगीण विकास के लिए एक बार मौका देने की अपील मतदाताओं से की. पंसस पद के लिए निवर्तमान पंसस सुनील कुमार सिंह बुलेट भी जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं.
वहीं, मोहनपुर में निवर्तमान मुखिया ललन भारती की धर्म पत्नी मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी अपने समर्थकों के साथ घर-घर पहुंच वोटरों से आशीर्वाद मांगा. लड़ुआरा में मुखिया पद से निवर्तमान मुखिया मो गालिब की पत्नी जीनत भी अपने समर्थकों के साथ रोड शो किया. वहीं, सरपंच पद के लिए अझौर से युवा प्रत्याशी मुकेश कुमार साह ने रोड शो किया एवं वोटरों से आशीर्वाद मांगा. अझौर पंचायत से मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया गणेश साह, पूर्व मुखिया निरंजन जायसवाल, सुरेश साह, गौतम कुमार, मो असगर इमाम भी सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से एक मौका देने के लिए आशीर्वाद मांगा.
रजौड़ा में मुखिया पद के लिए निवर्तमान मुखिया गीता देवी, युवा प्रत्याशी सुधांशु कुमार सिट्टू, मो कमर अंसारी भी विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क कर वोटरों से आशीर्वाद मांगा. जिनदेपुर से मुखिया सरोज कुमार की पत्नी अनिता देवी व मृत्युंजय कुमार की पत्नी रंजना कुमारी जनंसपर्क में पूरी शक्ति झोंक दी. चिलमिल पंचायत में निवर्तमान मुखिया शंकर शर्मा की पत्नी मुखिया प्रत्याशी उमा देवी, मो नूर आलम की पत्नी तमन्ना खातून भी सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा.
विनोदपुर में मुखिया निवर्तमान मुखिया मंटुन कुंवर की पत्नी मुखिया प्रत्याशी सुधा देवी भी अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा है. खम्हार में निवर्तमान मुखिया शंकर सिंह ने अपने द्वारा पांच वर्षों में किये गये विकास के आधार पर जनता से आशीर्वाद मांगा. पूर्व पंसस संदीप कुमार उर्फ बड़े बाबू मुखिया पद के लिए जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. सरपंच पद के लिए नीमा से सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णुदेव पासवान की पत्नी सुधा देवी भी सघन जनसंपर्क कर वोटरों से आशीर्वाद मांगा.