बछवाड़ा में 36 घंटे से बिजली ठप

बछवाड़ा : भीषण गरमी के वाबजूद 36 घंटे से बिजली ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अवर प्रमंडल बेगूसराय विद्युत सब स्टेशन के चारों फीडरों में 36 घंटे से बिजली ठप रहने से मंगलवार की रात से ही लोग भीषण गरमी में घरों से बाहर निकल पेड़-पौधों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:21 AM

बछवाड़ा : भीषण गरमी के वाबजूद 36 घंटे से बिजली ठप रहने के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अवर प्रमंडल बेगूसराय विद्युत सब स्टेशन के चारों फीडरों में 36 घंटे से बिजली ठप रहने से मंगलवार की रात से ही लोग भीषण गरमी में घरों से बाहर निकल पेड़-पौधों की छांव में समय बीता रहे हैं.

विद्युत उपभोक्ता शिवपूजन राय, नवनीत कुमार, मुकेश कुमार राय, चंदन चौधरी, संजय कुमार झा, कृष्णानंद चौधरी, रीता कुमारी, गुडि़या कुमारी समेत सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया कि मंगलवार की रात से ही बिजली पूर्णत: ठप है, नतीजा हमलोग रतजगा करने को बाध्य हैं.

उपभोक्ताओं ने बताया कि इलाके में किसी प्रकार की घटना होने के बाद घंटों पावर हाउस, बछवाड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों से फोन करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाता है. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं की गयी, तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

वहीं, बरौनी एसडीओ विष्णुकांत पंडित ने बताया कि ग्रीड में ट्रासंफॉर्मर जल जाने के कारण विद्युत आपूर्त्ति ठप है. 48 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version