प्रत्याशियों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज

मंसूरचक : प्रत्याशियों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. बछवाड़ा प्रखंड के जिला पर्षद क्षेत्र 02 से प्रत्याशी मो आदित्य शहजाद अपने समर्थकों के साथ बछवाड़ा, भरौल, जहांपुर, नारेपुर, भीषमचक आदि गांवों का दौरा कर वोटरों से आशीर्वाद मांगा. मंसूरचक के समसा-एक पंचायत में मुखिया प्रत्याशी डॉ दिनेश कुमार राय अपने समर्थकों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 8:08 AM
मंसूरचक : प्रत्याशियों का चुनावी जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है. बछवाड़ा प्रखंड के जिला पर्षद क्षेत्र 02 से प्रत्याशी मो आदित्य शहजाद अपने समर्थकों के साथ बछवाड़ा, भरौल, जहांपुर, नारेपुर, भीषमचक आदि गांवों का दौरा कर वोटरों से आशीर्वाद मांगा.
मंसूरचक के समसा-एक पंचायत में मुखिया प्रत्याशी डॉ दिनेश कुमार राय अपने समर्थकों के साथ पुरानीचक, फरपुरा, जमालीपुर सहित अन्य गांवों का दौरा कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा. इस पंचायत से पंसस पद के प्रत्याशी नीलम देवी भी सघन जनसंपर्क कर रही हैं. बहरामपुर से मुखिया प्रत्याशी निरंजन कुमार ईश्वर भी अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांग रहे हैं.
गोविंदपुर-02 पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुनील कुमार मुन्ना अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास के आधार पर जनता से वोट मांग रहे हैं. साठा में मुखिया प्रत्याशी शांति देवी, समसा-दो में मुखिया प्रत्याशी मो इजहार अंसारी अपने समर्थकों के साथ वार्डों में सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. समसा-02 से पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशी अंजना कुमारी अपने पति फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप के साथ सघन जनसंपर्क कर वोटरों से आशीर्वाद मांग रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version