तस्करी का सेब जब्त चालक गिरफ्तार

सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान अररिया चौक के समीप से एक पिकअप वैन पर लदा तस्करी का 55 कार्टन चाइनीज सेव जब्त किया है. इस मामले में वैन को जब्त करते हुए चालक रामाशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वह सीतामढ़ी नगर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 5:37 AM

सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान अररिया चौक के समीप से एक पिकअप वैन पर लदा तस्करी का 55 कार्टन चाइनीज सेव जब्त किया है. इस मामले में वैन को जब्त करते हुए चालक रामाशंकर शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. वह सीतामढ़ी नगर के मेहसौल का रहनेवाला है. एसएसबी 51 वीं बटालियन के प्रभारी कमांडेंट जयगोपाल नामासुद्रा के निर्देश के आलोक में सोनबरसा के कंपनी कमांडर मान सिंह के नेतृत्व में एसएसबी को उक्त सफलता मिली है.

प्रभारी कमांडेंट ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की पिकअप वैन(बीआर 06डी 5900) पर नेपाल के रास्ते चाइनीज सेव लाया जा रहा है. तलाशी के क्रम में वैन से उक्त सामान बरामद किया गया है. वैन समेत सेव की अनुमानित कीमत 1.77 लाख आंकी गयी है. कार्रवाई में कांस्टेबुल शैलेंद्र यादव, रवि पांडेय, रवि गरकल, सोनवेंद्र शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version