आइसा ने निकाला प्रतिवाद मार्च

बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में आइसा ने प्रतिवाद मार्च निकाला. ट्रैफिक चौक से यह मार्च निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए कैंटीन चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इस मौके पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता वतन कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 6:19 AM

बेगूसराय(नगर) : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में आइसा ने प्रतिवाद मार्च निकाला. ट्रैफिक चौक से यह मार्च निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए कैंटीन चौक पर जाकर समाप्त हुआ. इस मौके पर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता वतन कुमार ने कहा कि जब से बिहार में नीतीश-लालू का गंठबंधन बना है, बिहार बेपटरी हो गया है. प्रतिदिन लूट,हत्या, अपहरण की घटनाएं हो रही है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नवीन कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला से पूरा राज्य स्तब्ध है. भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि सीवान में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने पत्रकार हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी करने, पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की. इस मौके पर जनकवि दीनानाथ सुमित्र, कुंवर कन्हैया, रिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, अविनाश, चितरंजन, रोशन, मनीष समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.

पत्रकार हत्याकांड की निंदा : बखरी. अपराधियों का शिकार बने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की मौत से शोक की लहर दौड़ गयी है. शनिवार को अनुमंडल पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित की गयी. इन्होंने बताया की लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर यह बड़ा हमला है. इस मौके पर अमित परमार, उमर खा, अमरनाथ ठाकुर, सुमन झा, रतन कुमार, नीतेश कुमार, प्रशांत सोनी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.