कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान
बेगूसराय : बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. शनिवार को सुबह सात बजे से ही क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदाता मतदान करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे थे. खासकर महिलाओं एवं युवकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. […]
बेगूसराय : बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. शनिवार को सुबह सात बजे से ही क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध होकर मतदाता मतदान करने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे थे. खासकर महिलाओं एवं युवकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा था. कतारबद्ध महिला, पुरुष, बुजुर्ग अपनी-अपनी बारी का धैर्य से इंतजार करते दिखे. बेगूसराय सदर प्रखंड क्षेत्र में चुनाव का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने रजौड़ा स्थित मतदान केंद्र के निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया.