कर्म श्री अवार्ड से सम्मानित हुए शंभु
राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच ने समाजसेवा के लिए किया सम्मानित बेगूसराय (नगर) : राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के द्वारा कर्म श्री आवार्ड प्राप्त कर निवर्तमान सरपंच ने जिले का मान बढ़ाया. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के धबौली पंचायत के निवर्तमान सरपंच शंभु राय ने अपनी न्यायप्रियता, समाजसेवा, ईमानदारी एवं मिलनसार प्रवृति को लेकर उक्त […]
राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच ने समाजसेवा के लिए किया सम्मानित
बेगूसराय (नगर) : राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच के द्वारा कर्म श्री आवार्ड प्राप्त कर निवर्तमान सरपंच ने जिले का मान बढ़ाया. ज्ञात हो कि सदर प्रखंड के धबौली पंचायत के निवर्तमान सरपंच शंभु राय ने अपनी न्यायप्रियता, समाजसेवा, ईमानदारी एवं मिलनसार प्रवृति को लेकर उक्त संस्था से स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
संस्था सरपंच श्री राय को दिल्ली में पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीएम भगवती, केंद्रीय जांच ब्यूरो दिल्ली के पूर्व महानिदेशक योगेंद्र सिंह की उपस्थिति में पूर्व चुनाव आयुक्त डॉ जीवी कृष्णामूर्ति के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया. अवार्ड प्राप्त करने के बाद पंचायतों में चहुंओर खुशी देखी जा रही है.
मद्यपान कर देता है बरबाद