बुधवार को होगा मतदान
पंचायत चुनाव . साहेबपुरकमाल व नावकोठी में थमा प्रचार बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान 18 मई को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस दिन साहेबपुरकमाल व नावकोठी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. इस प्रखंड […]
पंचायत चुनाव . साहेबपुरकमाल व नावकोठी में थमा प्रचार
बेगूसराय(नगर) : जिले में 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान 18 मई को होगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इस दिन साहेबपुरकमाल व नावकोठी प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. इस प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी जहां तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे हैं वहीं प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के दरबार में कोई कसर नहीं छोड़ी
अहले सुबह से शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार की मची रही शोर :अंतिम दिन चुनाव प्रचार को लेकर प्रत्याशियों व समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया. अहले सुबह से जिला पर्षद, मुखिया, सरपंच,पंसस समेत विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने दमदार उपस्थिति मतदाताओं के दरबार में दर्ज करायी. अलग-अलग अंदाज में प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए मतदाताओं के घर पर पहुंचे. कोई बाइक जुलूस तो कोई जनसंपर्क तो कोई रैली निकाल कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. एक-एक पंचायत में एक-एक पद के लिए दो दर्जन से अधिक प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं.
मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह : गांव में सशक्त सरकार हो और बेहतर व शिक्षित जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए मतदाता पूरी तरह से उत्साहित हैं. प्रचार के अंतिम दिन कई क्षेत्रों का भ्रमण करने के दौरान पाया गया कि लोगों में गांव की सरकार बनाने को लेकर भारी उत्साह है. अलग-अलग अंदाज में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इन प्रत्याशियों की किस्मत 18 मई को साहेबपुरकमल व नावकोठी के मतदाता बैलेट बॉक्स में बंद करेंगे .
प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा जिला प्रशासन :सातवें चरण में साहेबपुरकमाल व नावकोठी प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है. जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ व आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा चुनाव शांतिपूर्वक व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए लगातार मंत्रणा कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा गश्ती दल, सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी,सुपर जोनल दंडाधिकारी को मतदान केंद्रों पर तैनात करने के लिए सूची तैयार कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने एक बार फिर दावा किया है कि जिला प्रशासन सातवें चरण का भी मतदान शांतिपूर्वक व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए कृतसंकल्पित है.
बनाया गया नियंत्रण कक्ष : 18 मई को साहेबपुरकमाल व नावकोठी प्रखंडों में होने वाले मतदान के लिए जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसकी दूरभाष संख्या 06243-220050 है.