बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मालती गांव के निकट सोमवार की रात में शव का दाह संस्कार करने सिमरिया घाट जाने के क्रम में अनियंत्रित टाटा 407 पलटने से एक युवक की मौत हो गयी और गाड़ी पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बरौनी के निजी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद टाटा 407 का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त टाटा 407 को बरामद कर लिया है. फुलबडि़या के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान दलसिंहसराय निवासी शंभुनाथ राय के 20 वर्षीय पुत्र वेद प्रकाश के रूप में की गयी है. फुलबड़िया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
टाटा 407 पलटने से युवक की मौत, आधा दर्जन घायल
बरौनी : फुलबड़िया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर मालती गांव के निकट सोमवार की रात में शव का दाह संस्कार करने सिमरिया घाट जाने के क्रम में अनियंत्रित टाटा 407 पलटने से एक युवक की मौत हो गयी और गाड़ी पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बरौनी के निजी अस्पताल […]
गढ़पुरा : मालेपुर सुंदरवन चौक से छौड़ाही मुख्य पथ के नचयाही डीह मोड़ के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहमा निवासी कारी कामती के पुत्र 22 वर्षीय जीतेंद्र कामती के रूप में की गयी. इस संबंध थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के दादा रामउदय कामती के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement