पेट्रोल पंप लूटकांड में चार अपराधी गिरफ्तार
बलिया : एनएच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि 13 मई की देर रात सात की संख्या में अपराधियों ने पंप पर मौजूद कर्मी के साथ मारपीट कर 28 हजार नकद एवं नोजल मैन के सोने की लॉकेट लूट लिया […]
बलिया : एनएच 31 स्थित जयंती पेट्रोल पंप लूटकांड में संलिप्त चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि 13 मई की देर रात सात की संख्या में अपराधियों ने पंप पर मौजूद कर्मी के साथ मारपीट कर 28 हजार नकद एवं नोजल मैन के सोने की लॉकेट लूट लिया था, जिसकी बरामदगी नहीं हो सकी है.
इस कांड के तीन अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर घटना में संलिप्त अभियुक्त पोखड़िया निवासी अर्जुन यादव का पुत्र चंदन यादव, सूरज यादव के पुत्र संजय उर्फ लालू यादव,
बड़ी बलिया निवासी अनुप यादव के पुत्र विजय यादव एवं कसबा निवासी मो महीउद्दीन के पुत्र मो खुर्शीद को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि चारों गिरफ्तार अभियुक्त इस कांड में अपनी संलिप्ता कबूल किया है. वहीं इस कांड में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार हैं.