मटिहानी में जलापूर्ति योजना का नहीं मिल रहा लाभ
मटिहानी : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्रखंड क्षेत्र में हवा निकल रही है. मटिहानी में 84.91 लाख की प्राक्कलित राशि से जलापूर्ति केंद्र बनाया गया. घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव में पाइप भी बिछाये गये. परंतु आज की तारीख में लोगों को दो बूंद स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं […]
मटिहानी : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ग्रामीण जलापूर्ति योजना की प्रखंड क्षेत्र में हवा निकल रही है. मटिहानी में 84.91 लाख की प्राक्कलित राशि से जलापूर्ति केंद्र बनाया गया. घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव में पाइप भी बिछाये गये. परंतु आज की तारीख में लोगों को दो बूंद स्वच्छ पेयजल नसीब नहीं हो सका है.
जबकि इस जलापूर्ति के निकल रहे पानी सड़कों पर बेवजह बह रहे हैं. जिस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार उर्फ मिंटू आदि ने जिला प्रशासन से इस जलापूर्ति से घर-घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराने की मांग की है.