असम चुनाव में भाजपा की जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस

बेगूसराय(नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को प्रिंट गोविंदम के सभागार में जिला संयोजक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला भाजपा संयोजक संजय कुमार सिंह ने उपस्थित मंडल अध्यक्ष, मंडल चुनाव प्रभारी, प्रमुख कार्यकर्ताओं से इस माह के अंदर बूथ सह पंचायत समिति का चुनाव कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2016 6:03 AM

बेगूसराय(नगर) : मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को प्रिंट गोविंदम के सभागार में जिला संयोजक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला भाजपा संयोजक संजय कुमार सिंह ने उपस्थित मंडल अध्यक्ष, मंडल चुनाव प्रभारी, प्रमुख कार्यकर्ताओं से इस माह के अंदर बूथ सह पंचायत समिति का चुनाव कार्य और सक्रिय सदस्यता अभियान को पूरा करने का समय निर्धारित कर इस अभियान को गति देने का आह्वान किया.

पार्टी संयोजक श्री सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया. इससे पूर्व मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्टी प्रत्याशी सर्वेश कुमार ने जिला संयोजक संजय कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए संगठन के विस्तार में कदम से कदम मिला कर चलने का आह्वान किया.

बैठक के उपरांत जिला संयोजक श्री सिंह के नेतृत्व में असम में भाजपा की भारी जीत पर विजय जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया. मौके पर आशा सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, कुंदन भारती, मिथिलेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, सीताराम सिंह, शिवशंकर सिंह, सुनील कुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version