जिलाधिकारी ने दिलायी आतंकवाद विरोधी शपथ

बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आंतकवाद विरोध से संबंधित शपथ दिलायी. इस मौके पर डीएम ने कहा कि हम सभी को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखना है. मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव एवं सूझ-बूझ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 4:50 AM

बेगूसराय(नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को आंतकवाद विरोध से संबंधित शपथ दिलायी. इस मौके पर डीएम ने कहा कि हम सभी को अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखना है. मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव एवं सूझ-बूझ कायम करना है. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डंट कर विरोध करना चाहिए.

डीएम ने कहा कि हम सभी मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के आलोक में पूर्व दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गयी. इस कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त , जिला सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version