विरोध में एनएच 28 किया जाम
कार्रवाई . जदयू नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में घंटों मची रही अफरा-तफरी एएसपी कर रहे हैं कैंप बरौनी : बरौनी में पिछले दिनों कैश लूटकांड व अपराधियों की गोली से मारे गये कर्मचारी बिंदी मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जदयू नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जदयू नेता के पुलिस […]
कार्रवाई . जदयू नेता को पुलिस ने लिया हिरासत में
घंटों मची रही अफरा-तफरी
एएसपी कर रहे हैं कैंप
बरौनी : बरौनी में पिछले दिनों कैश लूटकांड व अपराधियों की गोली से मारे गये कर्मचारी बिंदी मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने जदयू नेता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. जदयू नेता के पुलिस हिरासत में आते ही लोग आक्रोशित हो उठे. फुलबड़िया तीन पंचायत के निवर्तमान मुखिया लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को जदयू नेता चंदन कुमार को पुलिस हिरासत के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने बगराहा
चौक के निकट एनएच 28 जाम कर पुलिस के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया. एनएच 28 पर आक्रोशित लोगों के हंगामे के कारण पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गयी. जीरो माइल से तेघड़ा तक एनएच पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. बेगूसराय के एएसपी मयंक कुमार, तेघड़ा के डीएसपी हरिशंकर कुमार, बरौनी के थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, तेघड़ा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, तेयाय के थानाध्यक्ष सदाशिव साहा सहित कई
थाने की पुलिस दिन भर घटना स्थल पर कैंप करती रही. कई बार विरोध का भी सामना करना पड़ा. बेगूसराय से महिला पुलिस सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के जवानों और वज्रवाहनों को घटना स्थल पर तैनात किया गया है. ज्ञात हो कि फुलबडि़या थाना क्षेत्र के राजेंद्र रोड में मिरचैया चौक के निकट विगत 16 मई को कैश लूटकांड और बिंदी मिश्रा हत्याकांड मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए मुखिया पति सह जदयू नेता को हिरासत में लिया है. इसी के विरोध में जदयू नेता के समर्थकों ने एनएच जाम कर जम कर हंगामा किया. पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना को लेकर एनएच 28 पर घंटे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लगभग पांच घंटे तक एनएच 28 जाम रहने के बाद देर शाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.