36 घंटे में अपहृत कन्हैया मुक्त
बख्तियारपुर में छापेमारी, छह अपहर्ता िगरफ्तार बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस ने 36 घंटे में चेरियाबरियारपुर थाने के बिक्रमपुर गांव से अपह्वत मनीष कुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र कन्हैया को सकुशल मुक्त करा लिया. पुलिस कार्यालय में रविवार को कन्हैया अपहरण कांड का खुलासा करते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि […]
बख्तियारपुर में छापेमारी, छह अपहर्ता िगरफ्तार
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय पुलिस ने 36 घंटे में चेरियाबरियारपुर थाने के बिक्रमपुर गांव से अपह्वत मनीष कुमार सिंह के चार वर्षीय पुत्र कन्हैया को सकुशल मुक्त करा लिया. पुलिस कार्यालय में रविवार को कन्हैया अपहरण कांड का खुलासा करते हुए एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि अपहरण के बाद अपराधियों ने कन्हैया के परिजन से 30 लाख रुपयेे फिरौती की मांग की थी.
एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सोनू कुमार के अपराध स्वीकारोक्ति बयान पर छापेमारी करते हुए पटना जिले के बख्तियारपुर से कन्हैया कुमार को नवीन सिंह के घर से बरामद किया गया. मौके पर पुलिस ने नवीन सिंह, ललन कुमार सिंह, विमला देवी एवं बेबी देवी को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं बाइक को भी पुलिस ने सोनू कुमार के पास ही बरामद किया है.
बच्चे के अपहरण के बाद फिरौती की मांग होते ही बेगूसराय पुलिस हरकत में आ गयी. इसी के तहत एसपी ने एसडीपीओ ममता कल्याणी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गयी. इस
36 घंटे में अपहृत…
टीम में इंस्पेक्टर मो इरशाद आलम, चेरियाबरियारपुर के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नावकोठी के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, छौड़ाही ओपी अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, चकिया ओपी के अध्यक्ष राजरतन, एफसीआइ ओपी के अध्यक्ष शैलेश कुमार, जीरोमाइल ओपी के अध्यक्ष अजय कुमार अजनवी, लोहियानगर ओपी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार,चेरियाबरियारपुर थाने के सब इंस्पेक्टर शंभु कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, सिपाही प्रमोद कुमार समेत अन्य जवानों को लगाया गया.
छापेमारी दल ने इस मामले में बख्तियारपुर में छापेमारी कर चेरियाबरियारपुर थाने के बिक्रमपुर निवासी विजय राम, फुचो सिंह,भगवानपुर थाने के नौला निवासी सोनू कुमार, रामबाबू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.