अवधेश कुमार बने नये जिला संयोजक

बेगूसराय जिला गंगा समग्र की नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन जिला कमेटी में 11 सदस्य हैं गंगा के कुल सात घाटों की सफाई की दी गयी है जिम्मेवारी बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिला गंगा समग्र की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नये जिला संयोजक के रूप में अवधेश कुमार पप्पू को जिम्मेवारी सौंपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 6:59 AM

बेगूसराय जिला गंगा समग्र की नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन

जिला कमेटी में 11 सदस्य हैं
गंगा के कुल सात घाटों की सफाई की दी गयी है जिम्मेवारी
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय जिला गंगा समग्र की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है. नये जिला संयोजक के रूप में अवधेश कुमार पप्पू को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके पूर्व गंगा समग्र के जिला संयोजक सर्वेश कुमार और सह संयोजक राजकिशोर सिंह थे. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.
बेगूसराय गंगा समग्र के लिए रामलखन सिंह, सुरेंद्र विवेक,राजकिशोर सिंह सरंक्षक हैं जबकि जिला के सह संयोजक रामपुकार सिंह और मथुरा सिंह को बनाया गया है. कुल 11 सदस्य जिला कमेटी में हैं. जिन्हें बेगूसराय जिला में 80 किलोमीटर में बहने वाली गंगा के कुल सात घाटों की सफाई की जिम्मेदारी दी गयी है. बेगूसराय के सिमरिया घाट को गंगा समग्र का कार्यस्थल बनाया गया है. इसी के अंतर्गत 14 जून को गंगा दशहरा के दिन गंगा आरती का कार्यक्रम किया गया है. इसके पूर्व 12 जून को गंगा समग्र के गंगा सेवकों के द्वारा सिमरिया घाट की सफाई की जायेगी.
इस सफाई अभियान में 150 गंगा सेवकों की टोली एक जेसीबी सहित सफाई के अन्य संसाधनों से लैस होकर कार्यरूप देंगे. जिला कमेटी के साथ ही जिले के साहेबपुरकमाल, मटिहानी, बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा प्रखंड में भी कमेटी का गठन कर गंगा की सफाई का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version