पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी

मंसूरचक : मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी करने के साथ ही मतदानकर्मियों को मतदान करवाने की सारी सामग्री देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. उक्त बातों की जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 104 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,... जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:25 AM

मंसूरचक : मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी करने के साथ ही मतदानकर्मियों को मतदान करवाने की सारी सामग्री देकर मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया. उक्त बातों की जानकारी बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 104 मतदान केंद्र बनाये गये हैं,

जिसमें 38 संवेदनशील, 39 अति संवेदनशील, 27 सामान्य मतदान केंद्र है. जिसका सेक्टर संख्या 08, जोन-दो, पेट्रोलिंग संख्या 31 है. संवेदनशील, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक बल तैनात रहेंगे.

चुनाव समाप्ति के बाद अटकलबाजी का दौर शुरू : गढ़पुरा. पंचायत चुनाव खत्म होते ही गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौंवा पंचायत में प्रत्याशियों के जीत-हार को लेकर अटकलबाजी का दौर शुरू हो गया. चाय-पान की दुकानों में प्रत्याशियों व उनके समर्थक वोट समीकरण का गणित सुलझाने में लगे हैं.