लाखों की नकली अगरबत्ती बरामद
कार्रवाई . नगर थाने की पुलिस ने की छापेमारी, कारोबारियों में दहशतप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]
कार्रवाई . नगर थाने की पुलिस ने की छापेमारी, कारोबारियों में दहशत
बेगूसराय(नगर) : इन दिनों शहर के विभिन्न भागों में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अवैध कारोबार का धंधा जोरों पर चल रहा है. नतीजा है कि ब्रांडेड कंपनी को इस तरह के कारोबारी चूना लगा रहे हैं. इस तरह के कारोबारी पर लगातार अभियान नहीं चलाये जाने से अवैध कारोबारियों का कारोबार फल-फूल रहा है. नगर थाने की पुलिस ने रैपर बदल कर नकली अगरबत्ती के कारोबार का परदाफाश किया है. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के पोखडि़या निवासी फकरे आलम का पुत्र मिंटू आलम नकली अगरबत्ती बाजार में सप्लाई करने का काम लंबे समय से कर रहा था.
इस नकली कारोबार की भनक नगर थाने की पुलिस को लग गयी. जिसके बाद नगर थाना इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष मो अली सावरी के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस छापेमारी कर लगभग ढाई लाख का अगरबत्ती एवं रैपर बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में फॉर एवर, शिवम, यस कंपनी का रैपर एवं नकली अगरबत्ती बनाने वाला सामान बरामद किया गया है. बताया जाता है कि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी फरार हो गये. पुलिस उक्त कारोबारी को पकड़ने के लिए सघन छापेमारी कर रही है.नकली अगरबत्ती बनाने को लेकर पुलिस के द्वारा छापेमारी किये जाने के बाद इस तरह के अवैध कारोबार में शामिल लोगों में दहशत का माहौल देख जा रहा है. वहीं नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि शहर में नकली कारोबार को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी अभियान चलायेगी.