लावारिस बैग मिलने से सनसनी

बरौनी : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर शनिवार की शाम 12423 डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित बी 08 कोच में दो लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गयी है. राजधानी एक्सप्रेस में दो लावारिस बैग मिलने की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. ट्रेन में मौजूद स्कॉट पुलिस की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 11:12 PM

बरौनी : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर शनिवार की शाम 12423 डिब्रुगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित बी 08 कोच में दो लावारिस बैग मिलने से सनसनी फैल गयी है. राजधानी एक्सप्रेस में दो लावारिस बैग मिलने की सूचना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया.

ट्रेन में मौजूद स्कॉट पुलिस की सूचना पर बरौनी जंकशन पर गाड़ी रूकते ही जीआरपी बरौनी के थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने दल-बल के साथ स्पॉट पर पहुंचकर राजधानी एक्सप्रेस से दोनों लावारिस बैग को बरामद कर लिया. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे रेलयात्रियों में बैग में बम की आशंका को लेकर अफरा-तफरी मची रही. रेल पुलिस ने बताया कि बैग में सलवार सूट और कुछ अन्य कपड़ा मिला है.

Next Article

Exit mobile version