बिजली गुल, पानी के लिए मचा हाहाकार
मंसूरचक : समसा एक पंचायत व मंसूरचक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजन परेशान हैं. बिजली आते ही सप्लाई पानी टोटी पर पानी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. करीब पांच घंटे तक लोगों की लंबी कतार डब्बा के साथ लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया […]
मंसूरचक : समसा एक पंचायत व मंसूरचक में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बिजली की अनियमित आपूर्ति से आमजन परेशान हैं. बिजली आते ही सप्लाई पानी टोटी पर पानी लेने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है. करीब पांच घंटे तक लोगों की लंबी कतार डब्बा के साथ लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि 24 घंटे से बिजली गायब थी. बिजली आयी तो कुछ राहत मिली है. उपभोक्ताओं ने कम से कम 20 घंटे तक बिजली की आपूर्ति नियमित करने की मांग की है.