सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर विचार
साहेबपुरकमाल : प्रखंड जदयू की बैठक रविवार को प्रखंड जदयू कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील ने की. बैठक में जदयू सदस्यता अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यता अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक मो अबदुल्ला एवं वरिष्ठ नेता नंद […]
साहेबपुरकमाल : प्रखंड जदयू की बैठक रविवार को प्रखंड जदयू कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील ने की. बैठक में जदयू सदस्यता अभियान को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यता अभियान के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर चर्चा करते हुए पर्यवेक्षक मो अबदुल्ला एवं वरिष्ठ नेता नंद कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक सक्रिय एवं प्रारंभिक सदस्य बनाना जरूरी है.
इसलिए पांच जून से पूरे प्रदेश में एक साथ सदस्यता अभियान शुरू होगा. प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम दो सक्रिय तथा पांच प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सदस्यता प्रमाणपत्र पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्गत किया जायेगा. मौके पर नंद कुमार, नवल कुमार, प्रो उमाकांत यादव, गुड्डू यादव, मनीष राय आदि उपस्थित थे.