शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका
अभाविप ने इंटर-मैट्रिक रिजल्ट में सेटिंग-गेटिंग का लगाया आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: […]
अभाविप ने इंटर-मैट्रिक रिजल्ट में सेटिंग-गेटिंग का लगाया आरोप
बेगूसराय (नगर) : इंटर एवं मैट्रिक की परीक्षा में सेटिंग-गेटिंग करके छात्रों को टॉप करने एवं बिहार की बदहाल शिक्षा के खिलाफ बिहार के शिक्षामंत्री का अरथी जुलूस निकाला गया. अरथी जुलूस एसबीएसएस कॉलेज से निकाला गया और नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में एनएच 31 पर पुतला दहन किया गया. जुलूस में शामिल लोगों ने बिहार के शिक्षामंत्री इस्तीफा दो, रिजल्ट में सेटिंग-गेटिंग बंद करो,
शिक्षा माफिया होश में आयो जैसी नारेबाजी की. इस कार्यक्रम का नेतृत्व अभाविप के प्रदेश सहमंत्री अजीत चौधरी ने किया. इन्होंने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है. पूरे बिहार में शिक्षा माफिया का कब्जा है. रिजल्ट में पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर सेटिंग-गेटिंग का खेल करके टॉप टेन करवाया जा रहा है. रिजल्ट के आधार पर अनुदान मिलने के चलते वित्तरहित कॉलेजों के द्वारा पढ़ाई के बदले रिजल्ट मैनेज करवाने का खेल वर्षों से चल रहा है. नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि सूबे में शिक्षा व्यवस्था के नाम पर गोरखधंधा का काम चल रहा है. जिसमें सरकार भी संलिप्त है. नगर सहमंत्री ब्रजेश कुमार ने भी शिक्षा मंत्री व बिहार सरकार पर निशाना साधा. कहा कि मामले की जांच नहीं हुई, तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इस मौके पर कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, कॉलेज मंत्री अमित कुमार, राजा, संजीव, नरेंद्र, अभिनव,विवेक, चंदन, गुड्डू आदि उपस्थित थे.