बखरी में बच्ची से दुष्कर्म आरोपित िकशोर धराया
बखरी : थाना क्षेत्र के परिहारा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. परिहारा ओपी अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि लड़की की मां के द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि बच्ची अपने घर के नजदीक खेल रही थी. इसी क्रम में […]
बखरी : थाना क्षेत्र के परिहारा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. परिहारा ओपी अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि लड़की की मां के द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि बच्ची अपने घर के नजदीक खेल रही थी.
इसी क्रम में गांव का ही 12 वर्षीय लड़का उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर लेकर जाकर दुष्कर्म करने लगा. इस दौरान बच्ची के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उक्त आरोपित किशोर सुशील कुमार को दबोच लिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में परिहारा थाना कांड संख्या 103/15 दर्ज कर लिया गया है. आरोपित किशोर युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है.