रजौड़ा-चांदपुरा पथ को लेकर ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बेगूसराय (नगर) : वर्षों की बदहाली पर आंसू बहा रहे ग्रामीणों ने रजौड़ा-चांदपुरा जर्जर सड़क के निर्माण कार्य व उक्त सड़क को सुधारने होते हुए बलिया एनएच 31 से जोड़ कर मुंगेर रेल सह रोड पुल तक पहुंचाने व स्टेट हाइवे का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मोरचा खोल दिया है. इसको लेकर गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 5:01 AM

बेगूसराय (नगर) : वर्षों की बदहाली पर आंसू बहा रहे ग्रामीणों ने रजौड़ा-चांदपुरा जर्जर सड़क के निर्माण कार्य व उक्त सड़क को सुधारने होते हुए बलिया एनएच 31 से जोड़ कर मुंगेर रेल सह रोड पुल तक पहुंचाने व स्टेट हाइवे का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर मोरचा खोल दिया है. इसको लेकर गुरुवार को चांदपुरा के दर्जनों लोगों ने जर्जर सड़क से प्रभावित क्षेत्रों में सघन हस्ताक्षर अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व भाजपा नेता व समाजसेवी मधुदेव सहनी उर्फ मुन्ना ने किया. इस मौके पर निर्धन सहनी, चमकलाल साह, देवेंद्र तांती, दिनेश सहनी,

अशोक प्रसाद सिंह, श्यामलाल पासवान, उमेश सहनी, बमशंकर चौधरी, सुधीर सिंह आदि ने क्षेत्रों में घर-घर दस्तक देते हुए अभियान चलाया. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुख्यमंत्री को भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले दिन तीन सौ लोगों का हस्ताक्षर हुआ है. यह अभियान एक सप्ताह का चलेगा. इसमें लोगों को आगे आने की जरूरत है. ज्ञात हो कि रजौड़ा-चांदपुरा पथ दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन है. सबकुछ जानते हुए भी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version