22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय जेल में छापेमारी, मोबाइल और नशे की सामग्री बरामद

बेगूसराय : इन दिनों बिहार की जेलों में छापेमारी का दौर जारी है. इसी क्रम में बेगूसराय स्थित मंडल कारा में आज छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में पुलिस को एंड्रायड मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 8 […]

बेगूसराय : इन दिनों बिहार की जेलों में छापेमारी का दौर जारी है. इसी क्रम में बेगूसराय स्थित मंडल कारा में आज छापेमारी की गयी. एसपी के नेतृत्व में की गयी इस छापेमारी में पुलिस को एंड्रायड मोबाइल फोन सहित भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक छापेमारी में 8 मोबाइल फोन और आधा किलो गांजा के साथ भारी मात्रा में माचिस और तंबाकू बरामद किया गया. छापेमारी में एसपी रंजीत कुमार मिश्रा और एएसपी सहित सीओ और सदर एसडीपीओ भी शामिल थे. पुलिस ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली.

पुलिस की इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप का माहौल है. भारी संख्या में मोबाइल और नशे का सामान बरामद होने से पुलिस के भी होश उड़े हुए हैं. पुलिस सूत्रों की माने तो वरीय अधिकारी इस मामले की गहनता से जांच करेंगे. पुलिस संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई करने जा रही है. फिलहाल जेल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और संबंधित अधिकारी को उचित निर्देश दे दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें