कड़वा घूंट व मृदुला का विमोचन
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी 03 पंचायत स्थित उच्च विद्यालय में उमेश कुंवर कवि द्वारा रचित उपन्यास कड़वा घूंट व मृदुला का विमोचन समारोहपूर्वक किया गया. समारोह में मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया. उपन्यास के विमोचन के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ […]
बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के रानी 03 पंचायत स्थित उच्च विद्यालय में उमेश कुंवर कवि द्वारा रचित उपन्यास कड़वा घूंट व मृदुला का विमोचन समारोहपूर्वक किया गया. समारोह में मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर उद्घाटन किया. उपन्यास के विमोचन के मौके पर पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्राचार्य व प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ एनके चौधरी ने कहा कि कड़वा घूंट व मृदुला वर्तमान समय के सामाजिक कुरीतियों तथा शोषण के विरुद्ध उठाया गया बहुत बड़ा कदम है.
वहीं प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिश शंकर ने कहा कि इस उपन्यास से लोगों को सिख लेना चाहिये कि किस प्रकार समाज से भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके. आज समाज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इसके बारे में समाज को सोचने की जरूरत है. समाज में पश्चिमी सभ्यता धीरे-धीरे हावी होती जा रही है,
जिससे आये दिन हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं घटित होती रहती है. आरबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है. समारोह की अध्यक्षता सुधाकर राय ने की. मंच संचालन चांद मुसाफिर ने किया. स्वागत भाषण भीम कुमार ने किया. मौके पर भगवान सिंह, शैलेंद्र शर्मा त्यागी, प्रेमशंकर राय, कामिनी कुमार, लालबाबू तिवारी आदि उपस्थित थे.