निबंधन कार्य सरल बनाना प्राथमिकता
निबंधन कार्य में पारदर्शिता को लेकर जिला प्रशासन की विशेष पहल किसी भी प्रकार की संपत्ति अथवा डीड का कार्य कराने के लिए बिचौलिये के पास जाने की नहीं है आवश्यकता बेगूसराय(नगर) : निबंधन कार्य को सरल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल शुरू कर दी है. जिला निबंधक सह समाहर्ता मो नौशाद […]
निबंधन कार्य में पारदर्शिता को लेकर जिला प्रशासन की विशेष पहल
किसी भी प्रकार की संपत्ति अथवा डीड का कार्य कराने के लिए बिचौलिये के पास जाने की नहीं है आवश्यकता
बेगूसराय(नगर) : निबंधन कार्य को सरल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल शुरू कर दी है. जिला निबंधक सह समाहर्ता मो नौशाद युसूफ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसी भी प्रकार की संपत्ति अथवा डीड का कार्य कराने के लिए आम जनता को बिचौलियों के पास जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.
आम जनता को यह अधिकार है कि वे सीधे निबंधन कार्यालय आकर अपना डीड रजिस्टर करायें. जिलेवासियों के नाम एक संदेश में डीएम ने कहा कि निबंधन कार्य को सरल बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस कार्य के लिए आम जन सीधे जिला अवर निबंधक अथवा संबंधित अवर निरीक्षक से दूरभाष पर संपर्क कर तिथि और समय ले सकते हैं.
उक्त तिथि और समय पर संबंधित अवर निबंधक से मुलाकात कर अपना डीड उसी दिन रजिस्टर करायें. डीएम ने कहा है कि अवर निबंधक का कार्यालय न सिर्फ उसी दिन आपके डीड का निबंधन करायेगा बल्कि बैंक में किये जाने वाले भुगतान के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करायेगा. डीएम ने कहा कि भूमि संपत्ति के निबंधन कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के मॉडल डीड(दस्तावेज) निबंधन विभाग के वेबसाइट या जिले के निबंधन कार्यालय स्थित मे आइ हेल्प यू बूथ से प्राप्त किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि उसी दिन डीड का जमा होना,
भुगतान होना एवं डीड का निबंधन होना जैसे आवश्यक काम मे आइ हेल्प यू बूथ के माध्यम से किया जायेगा. बूथ पर प्रतिनियुक्त कर्मियों,कंप्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से मॉडल डीड पर दस्तावेज तैयार करा कर मुद्रांक एवं निबंधन शुल्कादि, बैंक चालान या ऑनलाइन पेमेंट से जमा कर अपने दस्तावेज का निबंधन करा सकते हैं. डीएम ने आम जनता की सहायता के लिए संपर्क संख्याओं को सार्वजनिक किया है.
किसी भी प्रकार की कठिनाई,परेशानी होने या कर्मियों, कंप्यूटर ऑपरेटर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर तत्काल निबंधन पदाधिकारी से कार्यालय अवधि में मिल कर व दूरभाष से संपर्क कर सूचना दी जा सकती है.
निबंधन कार्यालय बेगूसराय
डॉ संजय सिन्हा- जिला अवर निबंधक
मो-9431239247
निबंधन कार्यालय तेघड़ा
कुमारी स्वीटी- अवर निबंधक तेघड़ा
मो-9430432199
निबंधन कार्यालय बखरी बाजार
धर्मेंद्र कुमार दूबे- अवर निबंधक
मो-9006767977
निबंधन कार्यालय बलिया
वंदना कुमारी- अवर निबंधक बलिया
मो-9470889478
इसके अलावा डीएम ने जिलास्तरीय हेल्पलाइन की स्थापना की है, जिसका दूरभाष नंबर 06243-221211 है. आम जनता इस पर सूचना दे सकते हैं. उन्हें त्वरित सहायता प्रदान करायी जायेगी. डीएम ने सभी अवर निबंधकों, जिला अवर निबंधक को उक्त निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के लिए कहा है.