कार्यपालक अभियंता का किया घेराव
पीएचइडी कार्यालय के समक्ष महिलाओं ने किया प्रदर्शन गोल्डेन ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में महिलाओं ने किया घेराव लगाया आरोप, शौचालय योजना के तहत लाभार्थियों का नहीं हो रहा भुगतान बेगूसराय(नगर) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता का गोल्डेन ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने घेराव किया. […]
पीएचइडी कार्यालय के समक्ष महिलाओं ने किया प्रदर्शन
गोल्डेन ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में महिलाओं ने किया घेराव
लगाया आरोप, शौचालय योजना के तहत लाभार्थियों का नहीं हो रहा भुगतान
बेगूसराय(नगर) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता का गोल्डेन ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने घेराव किया. इस मौके पर समस्याओं का समाधान नहीं होने को लेकर महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर मुन्नी देवी ने कहा कि शौचालय योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान नहीं दिया जा रहा है. उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है.
वहीं कविता देवी ने कहा कि बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना चेरियाबरियारपुर में जमीन की उपलब्धि के बिना ही संवेदक को पांच करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया. प्रचार-प्रसार के नाम पर लगभग 50 लाख रुपये का गबन किया गया, जिसकी जांच जरूरी है. उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से जलमीनारों की सफाई नहीं हो पायी है. लेकिन इस मद में राशि निकल गयी. यह जांच का विषय है.
रेखा देवी ने कहा कि मिनी ग्रामीण जलापूर्त्ति योजना के 70 यूनिट के रखरखाव के नाम पर फर्जी तरीके से करोड़ों का गबन किया गया है. वर्ष 2013-14 एवं 2015-16 के खर्च की जांच की जाये. इस मौके पर गोल्डेन ह्यूमन राइट आर्गेनाइजेशन के सचिव राजीव कुमार ने कहा कि संगठन की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा 11 जून को संगठन के कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. इस मौके पर सुदामा देवी, बलराम सिंह, मनोज कुमार सिंह, डॉ संजय भारद्वाज, निशांत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.