लोहियानगर ओवरब्रिज का उद्घाटन आज

रेलमंत्री सुरेश प्रभु रिमोट का बटन दबाकर मोतिहारी से करेंगे उद्घाटन बेगूसराय (नगर) : इंतजार की घड़ी खत्म. जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है. जिसे पाकर आज संपूर्ण जिला उत्साहित है. 10 जून को भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभु लोहियानगर ओवरब्रिज का रिमोट का बटन दबाकर मोतिहारी से उद्घाटन करेंगे. पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:16 AM

रेलमंत्री सुरेश प्रभु रिमोट का बटन दबाकर मोतिहारी से करेंगे उद्घाटन

बेगूसराय (नगर) : इंतजार की घड़ी खत्म. जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है. जिसे पाकर आज संपूर्ण जिला उत्साहित है. 10 जून को भारत सरकार के रेलमंत्री सुरेश प्रभु लोहियानगर ओवरब्रिज का रिमोट का बटन दबाकर मोतिहारी से उद्घाटन करेंगे. पुल का आवागमन शुरू होने से जिले के विकास में नया आयाम जुड़ेगा. आम आदमी को जाम, रेलवे फाटक बंदी से निजात मिलेगा. इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने रेलमंत्री सुरेश प्रभू, राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सांसद डॉ भोला सहित आम नागरिकों को बधाई दी है.
रेल मंत्री को एक मांग पत्र प्रेषित कर दिलीप सिन्हा ने कहा कि सुबह मोकामा से पांच बजे पटना के लिए खुलने वाली गाड़ी का मार्ग विस्तार कर सुबह चार बजे बेगूसराय से चलाया जाय. साथ ही उम्मीद जताया कि रेलमंत्री 10 जून को बरौनी से बेगूसराय व मुंगेर होते हुए हावड़ा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दे सकते हैं. मौके पर सचिव रविंद्र मनोहर, संयोजक इफ्फतुर रहमान, पूर्व नगर पार्षद प्रकाश सिन्हा, संगीता कुमारी, सुशील कुमार ने रेलमंत्री व सांसद को बधाई दी है.
इधर लोहियानगर ओवरब्रिज के उद्घाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बेगूसराय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह उपस्थित रहेंगे. ज्ञात हो कि बेगूसराय के सांसद डॉ श्री सिंह ने इस ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आवाज बुलंद किया. गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग इस ओवरब्रिज के लिए सांसद डॉ भोला सिंह के आवास पर पहुंच कर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version