सर्वे में किसी प्रकार की नहीं हो त्रुटि
सात निश्चयों के तहत कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र के बाघा सामुदायिक भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से तीन निश्चय घर-घर नल, शौचालय, पक्की नाली और सड़क के सर्वे के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक, विकास मित्रों के अलावा निगमकर्मी को […]
सात निश्चयों के तहत कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
बेगूसराय (नगर) : नगर निगम क्षेत्र के बाघा सामुदायिक भवन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में से तीन निश्चय घर-घर नल, शौचालय, पक्की नाली और सड़क के सर्वे के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षक, विकास मित्रों के अलावा निगमकर्मी को भी नगर निगम के आयुक्त अरविंद पासवान और जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश शफी ने प्रशिक्षण दिया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से पहले नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उप महापौर राजीव रंजन, नगर आयुक्त अरविंद पासवान, डीइओ दिनेश शफी ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. अपने संबोधन में महापौर ने कहा कि बिहार सरकार की यह सात महत्वाकांक्षी योजनाएं जनता से सीधे सरोकार रखती है.
सर्वे में किसी प्रकार की त्रुटियां नहीं हो इसका पूरा ख्याल आपसभी लोग रखेंगे. वहीं नगर आयुक्त ने कहा कि प्रतिदिन एक कर्मी 50 घरों का सर्वे के अलावा एक किमी सड़क का सर्वे करके इसका निर्धारित प्रपत्र तैयार कर डाटा भर कर लायेंगे. यह सर्वे नगर निगम के 45 वार्डों के अलावा बलिया, तेघड़ा और बखरी नगर पंचायत के सभी वार्डों का सर्वे तैयार कर देंगे. इस अवसर पर अभियंता मिथिलेश कुमार, रवि कुमार, दिलीप कुमार, सिटी मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.