त्रुटि-रहित आपदा प्रबंधन के लिए डीएम ने दिया निर्देश

अंर्तविभागीय समन्वय पर दें जोर बाढ़ पूर्व तैयारियों पर जुटा जिला प्रशासन बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने त्रुटि-रहित आपदा प्रबंधन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है. वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में संभावित बाढ़ 2016 की पूर्व तैयारियों के संबंध में सीओ, एसडीओ, बाढ़ नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 4:25 AM

अंर्तविभागीय समन्वय पर दें जोर

बाढ़ पूर्व तैयारियों पर जुटा जिला प्रशासन
बेगूसराय (नगर) : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने त्रुटि-रहित आपदा प्रबंधन के लिए अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है. वे आज समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में संभावित बाढ़ 2016 की पूर्व तैयारियों के संबंध में सीओ, एसडीओ, बाढ़ नियंत्रण के अभियंताओं एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा कि बेगूसराय जिला बिहार के 15 अति बाढ़ प्रवण जिले में आता है. अत: बाढ़ आने के पूर्व तैयारियों पर विशेष ध्यान की जरूरत है. विभिन्न विभागों यथा कृषि, स्वास्थ्य, बाढ़, नियंत्रण, परिवहन, दूरसंचार, पेयजल,
पथ निर्माण, विद्युत आपूर्ति, पशुपालन, खाद्य निगम आदि को आपस में समन्वय कर समयबद्ध ढ़ंग से एवं सार्थक कार्रवाई करना होगा. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावितों के जान माल की सुरक्षा एवं ससमय राहत पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कोषांगों- टास्कफोर्स को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने इस बैठक में पदाधिकारियों को उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने वर्षा मापक यंत्रों को हमेशा चालू हालत में रखने, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं संकट ग्रस्त समूहों की पहचान करने, संसाधनों के मानचित्रण, रूट चार्ट का निर्माण, नाव,
मोटर बोट व राहत खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को आकस्मिक फसल योजना के सूत्रण को पूर्ण करने का निर्देश दिया. डीएम ने संभावित बाढ़ के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष सक्रिय करने का निर्देश दिया. जिला स्तरीय आपदा नियंत्रण (दूरभाष संख्या 06243-220500) समाहरणालय बेगूसराय में स्थापित की गयी है, जो 15 जून 2016 से 15 अक्तूबर तक कार्यरत रहेगा
. इसके प्रभारी के रूप में मनीष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा एवं वरीय प्रभार में समाहर्ता रहेंगे. बैठक में सीएस, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन आदि उपस्थित थे. इसकी जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.

Next Article

Exit mobile version