शिविर में 500 मरीजों की आंखों की जांच हुई
पचंबा ग्राम में कंगन दिव्य ज्योति शिविर का किया गया आयोजन... बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह की ओर से सदर प्रखंड के पचंबा ग्राम में कंगन दिव्य ज्योति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच सौ मरीजों की आंख जांच की गयी जिसमें डेढ़ सौ लोगों को मोतियाबिंद […]
पचंबा ग्राम में कंगन दिव्य ज्योति शिविर का किया गया आयोजन
बेगूसराय (नगर) : मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह की ओर से सदर प्रखंड के पचंबा ग्राम में कंगन दिव्य ज्योति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पांच सौ मरीजों की आंख जांच की गयी जिसमें डेढ़ सौ लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए पटना स्थित अस्पताल के लिए बस द्वारा पटना रवाना किया गया. शेष मरीजों को दवा देकर छोड़ा गया. इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बेगूसराय जिले से मोतियाबिंद एवं आंख के रोगों से मुक्त कराना है.
शिविर में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ अभिलाष कुमार, सुजीत कुमार, मनोज मनीष आदि उपस्थित थे. मौके पर विनोदपुर, रतौली, पचंबा, फतेहपुर, लरूआरा, चिलमिल आदि गांवों के मरीजों ने शिविर में पहुंच कर इलाज कराया. विधायक ने बताया कि यह शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा.
