बखरी में लोगों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बखरी : क्षेत्र में बढ़ते अपराध व बाजार के व्यवसायी पुत्र की दस दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. स्थानीय आंबेडकर चौक से निकले मार्च में शामिल व्यवसायी, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांधकर घटना के प्रति आक्रोश जताया. व्यवसायी सुरक्षा मंच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 4:35 AM

बखरी : क्षेत्र में बढ़ते अपराध व बाजार के व्यवसायी पुत्र की दस दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को प्रतिरोध मार्च निकाला. स्थानीय आंबेडकर चौक से निकले मार्च में शामिल व्यवसायी, सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बांह में काली पट्टी बांधकर घटना के प्रति आक्रोश जताया. व्यवसायी सुरक्षा मंच के अध्यक्ष नगर पार्षद सिधेश आर्य, पूर्व मुखिया मनोहर केसरी, विकास वर्मा, राजेश अग्रवाल,

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष नीरज नवीन, रामशंकर पासवान आदि के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च अनुमंडल कार्यालय तक पहुंचा. जहां डीएसपी वीरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर गुमशुदा सोनू पोद्दार की बरामदगी तथा घटना की शीघ्र उद्भेदन करने की मांग की. इससे पूर्व बुधवार की शाम स्थानीय तैलिक वैश्य भवन में व्यवसायियों तथा आम लोगों की एक बैठक हुई. मनोहर केसरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वक्ताओं ने बढ़ते अपराध पर पुलिस की कार्यशैली पर जमकर प्रहार किया.

बाजार क्षेत्र से गायब सोनू तथा तीन माह पूर्व डरहा से लापता महादलित युवक गोपाल सदा कांड का उद्भेदन नहीं होने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. बखरी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होकर रह गयी है. मौके पर 15 सदस्यीय संघर्ष समिति का गठन किया गया.

व्यवसायी पुत्र की दस दिनों बाद भी बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित थे लोग
प्रतिरोध मार्च ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच डीएसपी को सौंपा ज्ञापन
बांह में काली पट्टी बांधकर जताया आक्रोश
तसवीर- प्रतिरोध मार्च निकालते ग्रामीण
तसवीर 10

Next Article

Exit mobile version