ट्रेन लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग, पांच गिरफ्तार
बरौनी (बेगूसराय) : ट्रेन लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बचाव में गोली चलायी. इसके बाद अपराधी भागने लगे, जिसके बाद जीआरपी ने पांच अपराधियों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ धर दबोच लिया. वहीं, […]
बरौनी (बेगूसराय) : ट्रेन लूट की योजना बनाते पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है़ सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी बचाव में गोली चलायी. इसके बाद अपराधी भागने लगे, जिसके बाद जीआरपी ने पांच अपराधियों को एक लोडेड पिस्तौल के साथ धर दबोच लिया.
वहीं, भागने के दौरान अन्य अपराधियों ने अपने-अपने हथियार राजेंद्र पुल के नीचे फेंक दिया. बरौनी जीआरपी ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपितों को जेल भेज दिया़ गिरफ्तार बदमाशों में नटवर निषाद, उमेश कुमार महतो, वीरेंद्र मुखिया, सोहन कुमार उर्फ फनिया, कुंदन कुमार उर्फ विक्की (सभी बेगूसराय निवासी)हैं.
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र पुल के दक्षिण भाग में कुछ अपराधियों द्वारा ट्रेन लूटने की योजना की गुप्त सूचना बरौनी थानाध्यक्ष सह रेल पुलिस पदाधिकारी को मिली़ इसके बाद बरौनी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने राजेंद्र पुल के दक्षिणी भाग में छापेमारी की.