प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव के लिए मचा घमसान

बेगूसराय : बरौनी प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख पद के चुनाव के लिए घमसान मचा हुआ है. प्रमुख पद के लिए प्रबल दावेदार अनवरी खातुन,सोनी देवी,प्रेमलता देवी एवं उपप्रमुख पद के लिए डॉ रजनीश कुमार,रामाशीष सिंह,अनिता देवी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. प्रमुख व उपप्रमुख पद के दावेदारों के द्वारा जीत कर आये पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:37 AM

बेगूसराय : बरौनी प्रखंड में प्रमुख व उपप्रमुख पद के चुनाव के लिए घमसान मचा हुआ है. प्रमुख पद के लिए प्रबल दावेदार अनवरी खातुन,सोनी देवी,प्रेमलता देवी एवं उपप्रमुख पद के लिए डॉ रजनीश कुमार,रामाशीष सिंह,अनिता देवी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. प्रमुख व उपप्रमुख पद के दावेदारों के द्वारा जीत कर आये पंचायत समिति सदस्यों तक पहुंच कर अपनी पैठ बनाने में जुटे हुए हैं. प्रमुख से अधिक उपप्रमुख पद के लिए लोगों की निगाहें टिकी हुई है.

चुनाव जीत कर आने वाले समिति सदस्य भी गहन मंथन करने में जुटे हैं. सदस्यों का मानना है कि जो व्यक्ति क्षेत्र के विकास एवं सदस्यों के मान-सम्मान के लिए प्रखंड से लेकर जिला तक जोरदार आवाज बुलंद कर विकास को धरातल पर उतारने का काम करे. वैसे ही लोगों को इस महत्वपूर्ण कुरसी पर आसीन किया जायेगा.

22 जून को होने वाले इस प्रखंड में चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

Next Article

Exit mobile version