हड़ताल की सफलता के लिए कन्वेंशन में विचार

दो सितंबर की हड़ताल को लेकर सीटू की जिला इकाई ने किया कन्वेंशन का आयोजन हड़ताल को लेकर किया विचार-विमर्श बेगूसराय(नगर) : कर्मचारी भवन के कर्मयोगी सभागार में सीटू की जिला इकाई के द्वारा आगामी दो सितंबर के अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में सीटू से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:38 AM

दो सितंबर की हड़ताल को लेकर सीटू की जिला इकाई ने किया कन्वेंशन का आयोजन

हड़ताल को लेकर किया विचार-विमर्श
बेगूसराय(नगर) : कर्मचारी भवन के कर्मयोगी सभागार में सीटू की जिला इकाई के द्वारा आगामी दो सितंबर के अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए कन्वेंशन का आयोजन किया गया. कन्वेंशन में सीटू से संबद्ध एवं जुड़े तमाम सेवा संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. कन्वेंशन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस हड़ताल के दौरान महंगाई पर रोक लगाने,बेरोजगारी पर रोक लगाने,न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये प्रतिमाह करने,श्रम कानून में मालिक पक्षीय बदलाव को वापस लेने समेत अन्य कई मुद्दों पर जोरदार आवाज बुलंद किया जायेगा.
इस कन्वेंशन में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, बीएसएसआर यूनियन, बीड़ी मजदूर यूनियन, भारतीय जीवन बीमा एवं पोस्टल, श्रमजीवी फुटपाथ दुकानदार संघ समेत कई संगठन शामिल हुए. इस कन्वेंशन की अध्यक्षता सीटू राज्य सचिव कॉमरेड अंजनी कुमार सिंह ने किया. वहीं कन्वेंशन को सीटू राज्य सचिव सुरेश सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष शशिकांत राय, कर्मचारी नेता मथुरा ठाकुर, मदन कुमार, नरेंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित करते हुए इस कन्वेंशन को सफल बनाने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version