दहेज हत्या में आरोपित सास रिहा

बेगूसराय (कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने दहेज हत्या मामले के आरोपित मुफस्सिल थाना के लाखो निवासी बिंदेश्वरी पासवान की पत्नी भोला देवी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से मात्र एक गवाह की गवाही करायी गयी. बिना दवा चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:39 AM

बेगूसराय (कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने दहेज हत्या मामले के आरोपित मुफस्सिल थाना के लाखो निवासी बिंदेश्वरी पासवान की पत्नी भोला देवी को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. अभियोजन की ओर से मात्र एक गवाह की गवाही करायी गयी.

बिना दवा चल रहा है स्वास्थ्य उपकेंद्र : बेगूसराय(कोर्ट). बेगूसराय व्यवहार न्यायालय परिसर में चल रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र का हाल इन दिनों काफी खस्ता है. पिछले आठ महीनों से इस उपकेंद्र में सिविल सर्जन के द्वारा दवा की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिस कारण इस उपकेंद्र में आने वाले डॉक्टर और नर्स सिर्फ टाइम पास करने प्रतिदिन आ रहे हैं. इस उपकेंद्र के खस्ता हाल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां प्राथमिक उपचार के लिए डिटॉल, रूई , पट्टी भी नहीं है. मरीज को देखने वाला बेड काफी गंदगी भरी है. न इस उपकेंद्र में दवा है न ब्लड प्रेशर जांच उपकरण है.
जबकि इस उपकेंद्र के उद्घाटन के समय तत्कालीन सिविल सर्जन ने सारे उपकरण से सुसज्जित करने का वादा किया था परंतु अब यह उपकेंद्र बंद होने के कगार पर है.
वर्तमान नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी ने पदभार ग्रहण करते ही व्यवहार न्यायालय में सुधार के लिए कई कदम उठाये परंतु यह स्वास्थ्य केंद्र सिर्फ हाथी का दांत साबित हो रहा है. प्रतिदिन यहां से मरीज वापस लौट कर चले जाते हैं. बेगूसराय न्यायालय परिसर में आने वाले लोगों के साथ-साथ अधिवक्ताओं व अन्य लोगों ने भी बेगूसराय जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से इस स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version