महिला मरीज की मौत

हंगामा. इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित शिवम नर्सिंग होम में सोमवार को महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इससे उक्त नर्सिंग होम में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. बताया जाता है कि पेट में दर्द की शिकायत लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 4:40 AM

हंगामा. इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित शिवम नर्सिंग होम में सोमवार को महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इससे उक्त नर्सिंग होम में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. बताया जाता है कि पेट में दर्द की शिकायत लेकर मुफसिल थाना क्षेत्र के पचंबा निवासी बीएमपी जवान बलराम सिंह की पत्नी किरण देवी को शिवम नर्सिंग होम में भरती कराया गया. चिकित्सक ने जांच के बाद पेट में गोल ब्लाडर की शिकायत के बाद मरीज के ऑपरेशन की बात कहीं. इसके बाद महिला का ऑपरेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया.
ऑपरेशन के बाद महिला मरीज की मौत हो गयी. इधर मरीज के परिजनों को जैसे ही उसके मौत होने की खबर मिली लोग आक्रोशित हो उठे. बाद में परिजनों व ग्रामीणों ने क्लिनिक पर हमला बोल दिया. इस दौरान क्लिनिक पर जमकर पथराव किया गया. नर्सिंग होम के चिकित्सक व कर्मी भी जान बचा कर भाग निकले. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची . पुलिस के पहुंचने के बाद लोग और आक्रोशित हो गये और पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें अरुण कुमार सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिसमें एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिसे ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थिति को गंभीर होते देख एसपी रंजीत कुमार मिश्र बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. जिसके बाद लोगों को समझा-बुझाकर पूरे मामले को शांत किया गया. एसपी ने कड़ी सुरक्षा के बीच महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा. इधर परिजनों ने उक्त नर्सिंग होम पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज में लापरवाही बरती गयी.बिना कहे मरीज का ऑपरेशन कर दिया गया. इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस प्रशासन ने शिवम नर्सिंग होम के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
महिला मरीज के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version