एक धराया, 3 फरार

कोईलवर : थाना क्षेत्र के कोइलवर-दौलतपुर रोड के बगमझौआं मुरगी फाॅर्म के नजदीक से बीती रात अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को कोईलवर थाने की पुलिस ने धर दबोचा, जबकि अन्य भाग निकले. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे कोईलवर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती पर थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 7:31 AM
कोईलवर : थाना क्षेत्र के कोइलवर-दौलतपुर रोड के बगमझौआं मुरगी फाॅर्म के नजदीक से बीती रात अपराध की योजना बना रहे एक अपराधी को कोईलवर थाने की पुलिस ने धर दबोचा, जबकि अन्य भाग निकले.
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे कोईलवर थाने की पेट्रोलिंग पार्टी गश्ती पर थी, इसी दौरान बगमंझौआ मुर्गी फार्म के समीप अपराध की योजना बना रहे चार की संख्या में रहे अपराधी गश्ती वाहन को देख भागने लगे. पुलिस ने अपराधियों का पीछा किया और एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गये. पकड़े गये अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल, 6 सिम कार्ड, एक पंच और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद किया गया. अपराधी की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर जीवराखन टोला के विजय राय के 21 वर्षीय पुत्र मिथुन के रूप में की गयी है.
पकड़े गये अपराधी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए कोईलवर और बड़हरा थानाें की संयुक्त टीम द्वारा आसपास के इलाकों में छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. कोईलवर थाना द्वारा पकड़े गये अपराधी को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version