बैंक पदाधिकारी के घर चोरी

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के समीप रह रहे भारतीय स्टेट बैंक के देवना में कार्यरत उप प्रबंधक राजीव कुमार झा के घर में अज्ञात चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि बैंक पदाधिकारी अपने परिवार के साथ देवघर गये हुए थे. इसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 4:42 AM

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के समीप रह रहे भारतीय स्टेट बैंक के देवना में कार्यरत उप प्रबंधक राजीव कुमार झा के घर में अज्ञात चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि बैंक पदाधिकारी अपने परिवार के साथ देवघर गये हुए थे. इसी क्रम में चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर घर में रखे जेवरत व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया. वापस आने पर चोरी की जानकारी परिवार के सदस्यों को लगी.

जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और चोरी की घटना का जायजा लिया. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि इन दिनों शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिला पुलिस प्रशासन को चोर गिरोह पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है.