कराटे के प्रतिभागियों को मिला पदक
बेगूसराय(नगर) : प्रतिभागियों को िकया गया स्वागत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न्यू बैडमिंटन हॉल में आयोजित सुधीर महतो मेमोरियल इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय के प्रतिभागियों ने चार पदकों पर कब्जा जमाया. जिला कराटे संघ के सचिव सह कोच गोविंद कुमार ने बताया कि पदक हासिल करने वाले प्रतिभागियों में खम्हार के राजीव कुमार […]
बेगूसराय(नगर) : प्रतिभागियों को िकया गया स्वागत
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स न्यू बैडमिंटन हॉल में आयोजित सुधीर महतो मेमोरियल इंटर स्टेट कराटे प्रतियोगिता में बेगूसराय के प्रतिभागियों ने चार पदकों पर कब्जा जमाया. जिला कराटे संघ के सचिव सह कोच गोविंद कुमार ने बताया कि पदक हासिल करने वाले प्रतिभागियों में खम्हार के राजीव कुमार स्वर्ण पदक, सकरबासा की कविता कुमारी रजत पदक, चाणक्य नगर की शिवप्रिया कुमारी रजत एवं पहाड़चक की रीतुराज कांस्य पदक पर कब्जा जमाया. प्रतिभागियों के बेगूसराय पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर दिलीप कुमार सिंहा, गोपाल राज, नीतीश कुमार, सूरज कुमार, बाबू साहेब समेत अन्य लोग उपस्थित थे.