घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम
बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में सोमवार की देर रात एक साथ पति-पत्नी व मासूम पुत्र की अपराधियों के द्वारा तेज धारदार हथियार से की गयी निर्मम हत्या के बाद पटना से फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची. टीम ने साक्ष्य एकत्रित की. वहीं पुलिस की टीम इस घटना को लेकर कई लोगों […]
बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में सोमवार की देर रात एक साथ पति-पत्नी व मासूम पुत्र की अपराधियों के द्वारा तेज धारदार हथियार से की गयी निर्मम हत्या के बाद पटना से फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची. टीम ने साक्ष्य एकत्रित की. वहीं पुलिस की टीम इस घटना को लेकर कई लोगों से सघन पूछताछ की है. पुलिस दावा कर रही है.
इस घटना का बहुत कुछ सुराग मिल चुका है. जल्द ही इसे पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पति-पत्नी और मासूम का शव एक साथ घर पर पहुंचा की पीडि़त परिवार में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के तीन लोगों की अरथी घर से निकले तो उस परिवार की स्थिति के बारे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
घटना स्थल पर पहुंच रहे लोग इस निर्मम हत्या के लिए अपराधियों को कोस रहे थे. इधर इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद पूरे इलाकेे में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है.