जमीन के महदनामा को लेकर चल रहा था विवाद

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है. इस बात की चर्चा हो रही है कि अपराधियों ने जमीन के कारोबार को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि शहर के विष्णुपुर नौलखा के समीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 6:36 AM

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही है. इस बात की चर्चा हो रही है कि अपराधियों ने जमीन के कारोबार को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है.

बताया जाता है कि शहर के विष्णुपुर नौलखा के समीप गड्ढे वाली जमीन का महदनामा गोपाल मंडल, विशो शर्मा एवं अमित कुमार के नाम से था. जिसमें विवाद चल रहा था. इसी विवाद के तहत छह माह पूर्व विशो शर्मा की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अमित कुमार भी अपराधियों के निशाने पर था. ज्ञात हो कि तेजी से हो रहे विकास में इन दिनों जमीन खरीद-बिक्री का महत्व काफी बढ़ गया है. शहर से लेकर गांव तक इन दिनों प्रोपर्टी डीलरों की बाढ़ सी आ गयी है. अधिक कमाई की चाहत में लगातार इन कारोबारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
लेन-देन के दौरान होती हैं घटनाएं
ऐसे लोग जो जमीन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. और उनके साथ जो टीम काम करती है अगर पैसे के लेन-देन में किसी प्रकार की गड़बड़ी सामने आयी तो उन कारोबारियों के द्वारा टीम में शामिल वैसे लोग जो पैसे के लिए आवाज उठाते हैं उन्हें ठिकाना लगाने का काम कर दिया जाता है. नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में अमित कुमार, उसकी पत्नी प्रियंका एवं बेटा आर्यन कुमार को अपराधियों ने कुछ इसी तरह के जमीन के कारोबार के चलते निर्ममता पूर्वक गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. बड़ी सोची -समझी साजिश के तहत अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया, जिसकी भनक किसी को नहीं लग पायी.
पिछले छह माह में जमीन के कारोबार में हुई हत्याएं
31 जनवरी 2016 को शहर के विष्णुपुर निवासी जमीन के कारोबारी विशो शर्मा की अपराधियों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे अपनी दवा दुकान बंद कर घर जा रहे थे.
7 जून को डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर निवासी पप्पू यादव की हत्या अपराधियों ने उस समय कर दी जब वे बाइक से अपने घर जा रहे थे. पप्पू यादव भी जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ था.
10 जून को नगर थाना क्षेत्र के बाघी निवासी छोटे महतो की हत्या एनएच 31 खातोपुर के समीप उस समय कर दी गयी जब वे एक चाय की दुकान पर कुछ लोगों के साथ बैठ कर बातचीत कर रहे थे.
12 जून को मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी मुकेश सिंह की हत्या गले में फांसी का फंदा डाल कर शव को एक पेड़ में लटका दिया. इस घटना का कारण भी भूमि विवाद ही बताया जाता है.

Next Article

Exit mobile version