बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ पति-पत्नी व मासूम पुत्र की हत्या के मामले में घटना के से दहशत का माहौल बना हुआ है. इस हत्याकांड में मृतक के भाई ने नगर थाने में चार लोगों को नामजद बनाया है लेकिन अभी तक एक आरोपित ही पुलिस की गिरफ्त में आ पाया है. शेष तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी श्री मिश्र ने बताया कि जल्द ही इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर पीड़ित परिवार के घर पर लगातार मातम पुरसी के लिए लोगों का आना जाना जारी है.
Advertisement
गिरफ्त से बाहर हैं तिहरे हत्याकांड के आरोपित
बेगूसराय (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर में एक साथ पति-पत्नी व मासूम पुत्र की हत्या के मामले में घटना के से दहशत का माहौल बना हुआ है. इस हत्याकांड में मृतक के भाई ने नगर थाने में चार लोगों को नामजद बनाया है लेकिन अभी तक एक आरोपित ही पुलिस की गिरफ्त में […]
प्रतिनिधिमंडल एसपी से मिला : दूसरी ओर भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने इस तिहरे हत्याकांड को लेकर आरक्षी अधीक्षक से मिल कर सभी आरोपितों की गिरफ्तारी और दोषी को सजा दिलाने एवं पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ मुआवजा देने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल भाजपा के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, भाजपा नेता कुंदन भारती,कौशल किशोर वर्मा ने कहा कि इस हत्याकांड के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, आशुतोष पोद्यार हीरा समेत अन्य लोग उपस्थित थे. भारतीय जनता युवा मोरचा के प्रतिनिधिमंडल ने भी एसपी से मिल कर इस तरह की घटना पर अंकुश लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में मृत्युंजय कुमार वीरेश, शुभम भारद्वाज, गोपाल कृष्ण, गोलू, गौरव भारद्वाज समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement