दो दिन बीहट में रुकेंगे जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष

बीहट : बेगूसराय में शिक्षा बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कन्हैया को कड़ी सुरक्षा में बीहट स्थित उनके घर मसनदपुर ले जाया गया. कन्हैया दो दिनों तक अपने घर पर रुकेंगे. वहां शादी समारोह में भाग लेकर वापस दिल्ली के रवाना होंगे. इधर कन्हैया के आगमन को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 6:26 AM

बीहट : बेगूसराय में शिक्षा बचाओ-देश बचाओ कार्यक्रम के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कन्हैया को कड़ी सुरक्षा में बीहट स्थित उनके घर मसनदपुर ले जाया गया. कन्हैया दो दिनों तक अपने घर पर रुकेंगे. वहां शादी समारोह में भाग लेकर वापस दिल्ली के रवाना होंगे. इधर कन्हैया के आगमन को लेकर आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने उनकी घर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं.

दो दिनों तक कन्हैया छात्र संगठनों के अलावे अपने क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे. कन्हैया के अपने घर में प्रवास को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अगले दो दिनों तक पूरी पैनी नजर रखेगा. कन्हैया के आगमन को लेकर उनसे मिलने के लिए घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है.

देशद्रोही के आने से अपवित्र हुई बेगूसराय की धरती : वीरेश : देशद्रोही के आने से बेगूसराय की धरती अपवित्र हुई है. जो भारत माता को गाली देता हो, देश विरोधी नारे लगाता हो, ऐसे देशद्रोही को जिले के वामपंथियों ने जिस ढंग से बुला कर महिमा मंडित किया है, उससे आज बेगूसराय ही नहीं पूरा देश मर्माहत है. उक्त बातें जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया के बेगूसराय आगमन के दौरान भाजपा के युवा नेता मृत्युंजय कुमर वीरेश ने कहीं.
श्री वीरेश ने कहा कि इस घटना से वामपंथियों का असली चेहरा उजागर हुआ है. देश को तोड़ने वाली एवं देशद्रोही को क्रांतिकारी बताने वाली पार्टी का इस देश में कोई स्थान नहीं है. श्री वीरेश ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर जिला प्रशासन जिस ढंग से देशद्रोही की आगत-भागत में जुटा था.
इससे साफ पता चलता है कि इन लोगों को देश से कोई मतलब नहीं है.
लोक जनशक्ति पाटी की बैठक
बेगूसराय (नगर). लोक जनशक्ति पाटी की बैठक जिला कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान ने की. बैठक का मूल उद्देश्य बेगूसराय जिला में सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष,वार्ड सदस्य एवं नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम पर विशेष चर्चा की गयी. बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जिले के पंचायत अध्यक्षों, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम को अध्यक्ष बनाने पर बल दिया. दलित सेवा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पासवान ने कहा कि लोजपा कार्यकर्ताओं को मेहनत से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर सिंह, पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, आजाद सही, प्रदेश महासचिव बालमुकुंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version